
















Class-12 History
Chapter- 6 (भक्ति सूफी परम्पराएँ)
MCQ’s
1. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है
( a ) दिल्ली में
( b ) आगरा में
( c ) फतेहपुर सिकरी में
( d ) अजमेर में
Ans .
( d ) अजमेर में
2. उत्तर भारत में भक्ति आदोलन का आरंभ किस संत ने किया ?
( a ) कबीर
( b ) नानक
( c ) रामानंद
( d ) चैतन्य महाप्रभु
Ans .
( c ) रामानंद
3. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है ?
( a ) सिख
( b ) इस्लाम
( c ) बहाई
( d ) यहूदी
Ans .
( a ) सिख
4. निम्नलिखित में महिला संत थी
( a ) मीरा
( b ) अंडाल
( c ) कराइकल
( d ) इनमें से सभी
Ans .
( d ) इनमें से सभी
5. ‘ आइन – ए – अकबरी ‘ किसने लिखा ?
( a ) बदायूँ
( b ) अबुलफजल
( c ) फैजी
( d ) बाबर
Ans .
( b ) अबुलफजल
6. तमिल क्षेत्र से संबंधित मणिक्वचक्कार की दो विशेषताएँ थीं
( a ) कांस्यमूर्तिकार , शैव अनुयायी भक्तिगीत गायक
( b ) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्ति गीत के रचनाकार
( c ) तमिल भक्तिगान तथा नृत्यकार
( d ) उपर्युक्त तीनों में प्रथम ठीक है
Ans .
( b ) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्ति गीत के रचनाकार
7. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ है
( a ) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी
( b ) विष्णु एवं शिव का अवतार
c ) सभी का हितैषी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans .
( a ) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी
8. मारिची थी
( a ) बौद्ध देवी
( b ) जैन देवी
( c ) हिन्दू देवी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans .
( a ) बौद्ध देवी
9. आठवीं से अठारहवीं शताब्दी तक वैदिक देव कुल के जो तीन देवता पूरी तरह गौण हो गये , वे थे
( a ) वरूण , वायु तथा इन्द्र
( b ) अग्नि , इन्द्र तथा सोम
( c ) ऊषा , सूर्य तथा अदिति
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans .
( b ) अग्नि , इन्द्र तथा सोम
10. जाति के प्रति अलवार और नयनार संतों का था , क्योंकि उन्होंने इसके
( a ) विरोध में आवाज उठाई
( b ) समर्थन में आवाज उठाई
( c ) रूक्षिवादी दृष्टिजारी रखने का समर्थन किया
( d ) उपर्युक्त सभी गलत है
Ans .
( a ) विरोध में आवाज उठाई
11. मलपिरादिव्यप्रबंधन का वर्णन किया जाता है
( a ) संगम साहित्य के रूप में
( b ) तमिल वेद के रूप में
( c ) मलयालम साहित्यिक कृति के रूप में
Ans
. ( b ) तमिल वेद के रूप में
12. अंडाल का सही परिचय है
( a ) वह अलवार स्त्री थी
( b ) वह नयनार स्त्री थी
( c ) वह अलवार पुरुष था
( d ) वह नयनार पुरुष था
Ans .
( a ) वह अलवार स्त्री थी
13. दसवीं शताब्दी तक जितने अलवार संतों की रचनाओं का संकलन किया गया था , उनकी संख्या थी
( a ) बारह
( b ) पाँच
( c ) अठारह
( d ) छत्तीस
Ans .
( a ) बारह
14. दक्कन में बोल शक्तिशाली बने
( a ) दूसरे से आठवीं शताब्दी
( b ) नौंवी से तेरहवीं शताब्दी
( c ) पन्द्रहवीं से सत्रहवीं शताब्दी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans .
( b ) नौंवी से तेरहवीं शताब्दी
15. बासबन्ना नये आंदोलन के चालक धे
( a ) ब्राह्मण
( b ) क्षत्रिय
( c ) शूद्र
( d ) वैश्व
Ans .
( a ) ब्राह्मण
16. तेरहवीं शताब्दी में एक नवीन तत्व के रूप में जो इस्लाम धर्मा व लम्बी बड़ी संख्या में आये , वे थे
( a ) मुगल
( b ) तुर्क
( c ) सूफी
( d ) अफगान
Ans .
( b ) तुर्क
17. प्रथम सहस्त्राब्दी में जो व्यापारी समुद्र के रास्ते पश्चिमी भारत में आये , वे थे
( a ) पुर्तगाली
( b ) अरब
( c ) अंग्रेज
( d ) फ्रांसीसी
Ans .
( b ) अरब
18. इस्लाम का जिस शताब्दी से उदयहु आ , वह थी
( a ) सातवीं
( b ) तेरहवीं
( c ) प्रथम
( d ) दसवीं
Ans .
( a ) सातवीं
19. ‘ बीजक ‘ में किसके उपदेश संग्रहित हैं ?
( a ) कबीर
( b ) गुरुनानक
( c ) चैतन्य
( d ) रामानन्द
Ans .
( a ) कबीर
20. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहारवादी
( c ) कादिरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans .
( a ) चिश्ती
21. कबीर शिष्य थे
( a ) रामानुज के
( b ) नानक के
( c ) रामानन्द के
( d ) शंकराचार्य के
Ans .
( c ) रामानन्द के
22. कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?
( a ) शिव
( b ) विष्णु
( c ) राम
( d ) कृष्ण
Ans .
( a ) शिव
23. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?
( a ) मीरा
( b ) अंडाल
( c ) कराइकल
( d ) इनमें से सभी
Ans .
( b ) अंडाल
24. शाहजहाँ की किस पुत्री ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह का वर्णन किया है ?
( a ) जहाँ आरा
( b ) रोशन आरा
( c ) गौहर आरों
( d ) इनमें से सभी ने
Ans .
( a ) जहाँ आरा
25. पुष्टि मार्ग का जहाज किसे कहा जाता था ?
( a ) कबीर
( b ) बल्लभाचार्य
( c ) नानक
( d ) रैदास
Ans .
( b ) बल्लभाचार्य
26 , महाराष्ट्र के सन्त कौन थे ?
( a ) तुकाराम
( b ) रामदास
( c ) ज्ञानेश्वर
( d ) इनमें से सभी
Ans .
( d ) इनमें से सभी
27. निम्न में से महिला रहस्यवादी सन्त थीं
( a ) अंडाल
( b ) कराइकल
( c ) रबिया
( d ) मीराबाई
Ans .
( c ) रबिया
28 , बलबन की पुत्री का विवाह किस सूफी सन्त के साथ हुआ था ?
( a ) निजामुद्दीन औलिया
( b ) फरौदउद्दीन गंजएशकर
( c ) कुतुबुद्दीन बख्तयार काकी
( d ) मुइनुद्दीन चिश्ती
Ans .
( b ) फरौदउद्दीन गंजएशकर
29. राजकुमार दारा का सम्बन्ध किस सिलसिले से था ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहारवर्दी
( c ) कादिरी
( d ) इनमें से सभी से
Ans .
( c ) कादिरी
30. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कान – सा सुल्तान गया ?
( a ) बलवन
( b ) मुहम्मद – बिन – तुगलक
( c ) अलाउद्दीन खिलजी
( d ) अकबर
Ans .
( b ) मुहम्मद – बिन – तुगलक
31. सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनयी ?
( a ) बंगाल
( b ) उड़ीसा
( c ) दिल्ली
( d ) बिहार
Ans .
( d ) बिहार
32. पाहन पूजे हरि मिले … किसकी काव्य पंक्ति है ?
( a ) रहीम
( b ) कबीर
( c ) सूरदास
( d ) तुलसीदास
Ans .
( b ) कबीर
33. शंकराचार्य का मत है
( a ) द्वैतवाद
( b ) अद्वैतवाद
( c ) भेदाभेदवाद
( d ) द्वेताद्वैतवाद
Ans .
( b ) अद्वैतवाद
34. बलभाचार्य का जन्म हुआ
( a ) आगरा
( b ) बैंगलोर
( c ) वाराणसी
( d ) श्रीरंगपटनम
Ans .
( c ) वाराणसी
35. शेख कुतुबुद्दीनअख्तियार काकी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से है ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहरावर्दी
( c ) कादिरी
( d ) नक्सवरी
Ans .
( a ) चिश्ती
36. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ?
( a ) दिल्ली
( b ) आगरा
( C ) अजमेर
( d ) फतेहपुर सीकरी
Ans .
( a ) दिल्ली
37. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ ?
( a ) मीरा
( b ) कबीर
( c ) गुरुनानक
( d ) बल्लभाचार्य
Ans .
( d ) बल्लभाचार्य
38. औरंगजेब का सम्बन्ध किस सूफी सिलसिले से था ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहरावर्दी
( c ) कादिरी
( d ) नक्शबन्द
Ans .
( d ) नक्शबन्द
39. ‘ सुल्तान उल हिन्द्र ‘ किसे कहा गया ?
( a ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
( 6 ) शेख सलीम चिश्ती
( c ) निजामुद्दीन औलिया
( d ) फरीद उद्दीन गंज – ए – शकर
Ans .
( a ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
40. बंगाल के प्रसिद्ध सन्त कौन थे ?
( a ) चैतन्य महाप्रभु
( b ) गुरुनानक
( c ) कबीर
( d ) बाबा फरीद
Ans .
( a ) चैतन्य महाप्रभु
41. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
( a ) दादू
( b ) कबीर
( c ) रामानन्द
( d ) तुलसीदास
Ans .
( c ) रामानन्द
42. ढाई दिन की झोपड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?
( a ) निकोलीकांटी
( b ) अब्दुर्रज्जाक
( c ) ऐबक
( d ) बलबन
Ans
. ( c ) ऐबक
43. कुतुब मीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
( a ) इल्तुतमिश
( b ) जलालुद्दीन खिलजी
( c ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( d ) रजिया
Ans .
( c ) कुतुबुद्दीन ऐबक
44. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया ?
( a ) अकबर
( b ) जहाँगीर
( c ) शाहजहाँ
( d ) बाबर
Ans .
( a ) अकबर
45. अकबर ने किस सन्में दीन – ए – इलाही धर्म चलाया ?
( a ) 1562
( b ) 1564
( c ) 1579
( d ) 1581
Ans
. ( d ) 1581
46. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
( a ) बाबर
( b ) हुमायूँ
( c ) अकबर
( d ) जहाँगीर
Ans .
( a ) बाबर
47. तलबंडी ( ननकाना साहिब ) किसका जन्म स्थान है ?
( a ) कबीर
( b ) नानक
( c ) रैदास
( d ) मीरा
Ans .
( b ) नानक
48. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है?
(a) नानक
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) मीरा
Ans. (a) नानक
49. संत कबीर का जन्म कहाँ हआ था?
(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद
Ans.(b)
वाराणसी

No comments:
Post a Comment