

















Class-12 History
Chapter- 7 (एक साम्राज्य की राजधानी : विजय नगर)
MCQ’s
1. बहमनी राज्य की स्थापना हुई थी
(A) 1347 में
(B) 1247 में
(C) 1447 में
(D) 1547 में
Ans (A) 1347 में
2. उड़ीसा के गजपति राज्य की स्थापना हुई थी
(A) 1535
(B) 1435
(C) 1635
(D) 1235
Ans (B) 1435
3. अहमदनगर, बीजापुर तथा बराद सल्तनतों का उदय हुआ था
(A) 1490
(B) 1590
(C) 1690
(D) 1390
Ans (A) 1490
4. यात्री ‘बरबोसा’ का सम्बन्ध था
(A) फ्रांस से
(B) पुर्तगाल से
(C) नीदरलैण्ड से
(D) इंगलैण्ड से
Ans (B) पुर्तगाल से
5. हम्पी के भग्नावेश एक अभियंता तथा पुराविद कर्नल कॉलिनमैकेनी द्वारा प्रकाश
में लाये गये थे।
(A) 1700 ई. में
(B) 1600 ई. में
(C) 2000 ई. में
(D) 1800 ई. में
Ans (D) 1800 ई. में
6. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी
(A) 1336 ई. में
(B) 1236 ई. में
(C) 1136 ई. में
(D) 1436 ई. में
Ans (A) 1336 ई. में
7. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासकथे उनका नाम था।
(A) राजपति
(B) गजपति
(C) अश्वपति
(D) राष्ट्रपति
Ans (B) गजपति
8. होयसलों के राज्य का विकास हुआ था
(A) केरल में
(B) महराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (C) कर्नाटक में
9. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा
(A) राव
(B) राज
(C) सामन्तं
(D) राय
Ans (D) राय
10. दिल्ली
सल्तनत के किस शासक के समय में विजयनगर साम्राज्य कीस्थापना हुई ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मो. बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
Ans (C) मो. बिन तुगलक
11. विजयनगर
साम्राज्य के संस्थापक किस वंश के थे ?
(A) संगम
(B) सुलुव
(C) तुलुव
(D) अफगान
Ans (A) संगम
12. विजयनगर
साम्राज्य के संस्थापक का क्या नाम था ?
(A) देवराय प्रथम
(B) कृष्णदेवराय
(C) हरिहर एवं बुक्का
(D) वीर नरसिंह
Ans (C) हरिहर एवं बुक्का
13. विजयनगर
साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1296
(B) 1310
(C) 1326
(D) 1336
Ans (D) 1336
14. विजयनगर
साम्राज्य किन दो नदियों के दोआब में फला फूला ?
(A) कृष्णा-तुंगभद्रा दोआब
(B) कृष्णा-गोदावरी दोआब
(C) तुंगभद्रा-कावेरी दोआब
(D) गंगा-यमुना दोआब
Ans (A) कृष्णा-तुंगभद्रा दोआब
15. विजयनगर
साम्राज्य का किस साम्राज्य से हमेशा प्रतिस्पर्धा चलताथा।
(A) दिल्ली सल्तनत से
(B) पश्चिमी शक्तियों से
(C) बहमनी साम्राज्य से
(D) मालवा से
Ans (C) बहमनी साम्राज्य से
16. विजयनगर
सामाज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?
(A) तंजौर
(B) कालीकट
(C) हम्पी
(D) मदुरई
Ans (C) हम्पी
17. किस
देवी के नाम पर विजयनगर राज्य की राजधानी ‘हम्पी’ कानामकरण हुआ?
(A) अंडाल देवी
(B) पम्पा देवी
(C) लोपामुद्रा देवी
(D) अश्विन देवी
Ans. (B) पम्पा देवी
18. विजयनगर
साम्राज्य का सबसे प्रतापी राजा कौन था?
(A) हरिहर प्रथम
(B) बुक्का प्रथम
(C) देवराय द्वितीय
(D) कृष्णदेवराय
Ans. (D) कृष्णदेवराय
19. कृष्णदेव
राय किस वंश से संबंधित था ?
(A) सुलुव
(B) संगम
(C) तुलुव
(D) आरबिडू
Ans. (C) तुलुव
20. अमुक्तमाल्याद नामक ग्रंथ की रचना किस राजा ने की थी
(A) देवराय प्रथम
(B) विरूपाक्ष
(C) वीर नरसिंह
(D) कृष्णदेव राय
Ans. (D) कृष्णदेव राय
21. विजयनगर
साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
(A) अच्युतदेवराय
(B) सदाशिव राय
(C) कृष्णदेव राय
(D) रंग तृतीय
Ans. (D) रंग तृतीय
22. राजा
सैनिक एवं असैनिक अधिकारियों को उनकी सेवा के लिएभूमि प्रदान करता था, जिसे कहा जाता था.
(A) अमरम
(B) इक्ता
(C) जागीर
(D) पोलाज
Ans. (A) अमरम
23. आयंगर
व्यवस्था किस साम्राज्य में प्रचलित था?
(A) दिल्ली सल्तनत में
(B) विजयनगर साम्राज्य में
(C) माल साम्राज्य में
(D) मराठों से साम्राज्य में
Ans (B) विजयनगर साम्राज्य में
24. विजयनगर
के शासक किस देवता के नाम पर शासन करते थे ?
(A) विट्ठल देवता
(B) विरूपाक्ष देवता
(C) गणेश देवता
(D) सूर्य देवता
Ans. (B) विरूपाक्ष देवता
25. विजयनगर
साम्राज्य की स्थापना की गई थी
(A) चौदहवीं शताब्दी में
(B) तेरहवीं शताब्दी में
(C) पन्द्रहवीं शताब्दी में
(D) सोलहवीं शताब्दी में
Ans (A) चौदहवीं शताब्दी में
26. विजयनगर
पर आक्रमण कर इसे लूटा गया था
(A) 1365 ई. में
(B) 1565 ई. में
(C) 1465 ई. में
(D) 1265 ई. में
Ans (B) 1565 ई. में
27. विजयनगर
साम्राज्य पूर्णतया विनष्ट हो गया था
(A) सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक
(B) ग्यारहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक
(C) तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans (A) सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक
28. विजयनगर
शहर को पूर्णतया ध्वस्त हो जाने के बाद इसे हम्पी नामसे याद रखा गया जिस नाम का
आविर्भाव स्थानीय देवी के नाम से हुआ, उस देवी का क्या नाम था
(A) हम्पा देवी
(B) चम्पा देवी
(C) पम्पा देवी
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans (C) पम्पा देवी
29. कृष्णदेवराय की रचना कौन सी थी?
(A) अमुक्तमाल्यदा
(B) कुमारसंभव
(C) देवीचंद्रगुप्तम
(D) मुद्राराक्षस
Ans
(A) अमुक्तमाल्यदा
30. गोपुरम का संबंध है—
(A) व्यापार से
(B) गाय से
(C) मंदिर से
(D) नगर से
Ans (C) मंदिर से
31. विजयनगर का महानतम शासक कौन था?
(A) देवराय I
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
Ans (B) कृष्णदेव राय
32. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(A) देवराय I
(B) हरिहर एवं बुक्का
(C) कृष्णदेवराय
(D) सदाशिवराय
Ans (B) हरिहर एवं बुक्का
33. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी—
(A)
1336 ई० में
(B)
1236 ई० में
(C)
1136 ई० में
(D)
1436 ई० में
Ans (A)
1336 ई० में
34. हम्पी नगर किस साम्राज्य से संबंधित है?
(A) मौर्य साम्राज्य
(B) गुप्त साम्राज्य
(C) बहमनी साम्राज्य
(D) विजयनगर साम्राज्य
Ans (D) विजयनगर साम्राज्य
35. विजयनगर तथा बहमनी के बीच प्रायः किस क्षेत्र को लेकर
संघर्ष होता था ?
(A) मदुरै
(B) वारंगल
(C) मालाबार
(D) रायचुर दोआब
Ans (D) रायचुर दोआब
36. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आनेवाला विदेशी कौन था ?
(A) निकोली कोण्टी
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) डेमिगौस
(D) फर्नाओ नूनीज
Ans (A) निकोली कोण्टी
37. हम्पी को यूनेस्को द्वारा विश्व पुरातत्व स्थल किस वर्ष घोषित किया गया?
(A)
1856 में
(B)
1876 में
(C)
1902 में
(D)
1986 में
Ans (D)
1986 में
38. बहमनी साम्राज्य की राजधानी थी।
(A) बटार
(B) हम्पी
(C) वीदर
(D) गुलवर्गा
Ans (C) वीदर
39. तालीकोटा अथवा राक्षसतंगड़ी का युद्ध कब हुआ था?
(A)
1560
(B)
1565
(C)
1556
(D)
1511
Ans (B)
1565
40. साँची मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) सागर
(D) भोपाल
Ans (B) रायसेन
41. किस विदेशी यात्री के यात्रा वृतांत के आधार पर ‘परदेशी’ फिल्म का निर्माण हुआ?
(A) निकोली कोण्टी
(B) अफनासी निकितन
(C) जी० एस० लिविदेव
(D) डेमिंगोस पेस
Ans (A) निकोली कोण्टी
42. महानवी के डिब्बे को किस विदेशी यात्री ने ‘विजय का भवन’ की संज्ञा दी है?
(A) डेमिंगौस पेइस
(B) फर्नाओ
(C) अब्दुर्रज्जाक
(D) निकोली कोण्टी
Ans (A) डेमिंगौ पेस
43. कौन-सा विदेशी यात्री घोड़ों का व्यापारी था?
(A) अफनासी निकितन
(B) फर्नाओ नूनीज
(C) निकोली कोण्टी
(D)
(A) एवं (B)
Ans (D).
(A) एवं (B)
44. सुल्तान के प्रासाद में प्रवेश द्वारों की संख्या थी।
(A) दो
(B) चार
(C) सात
(D) नौ
Ans (C) सात
45. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) बेलूर
(C) चिदाम्बरम
(D) श्रीरंगम
Ans (A) हम्पी
46. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी-
(A) मुगल साम्राज्य से
(B) विजयनगर साम्राज्य से
(C) बहमनी साम्राज्य से
(D) दिल्ली सल्तनत से
Ans (B) विजयनगर साम्राज्य से
47. सांची स्तूप को संरक्षित रखने में अहम् भूमिका थी।
(A) एच०एच० कौल
(B) शाहजहाँ बेगम
(C) सुल्तान जहाँबेगम
(D) सभी का
Ans (D) सभी का
48. विजयनगर के शासक अपने आप को क्या कहते थे?
(A) राय
(B) सामन्त
(C) अमात्य
(D) दीवान
Ans (A) राय
49. हरिहर एवं बुक्का किस वंश के शासक थे?
(A) संगम वंश
(B) सालुव वंश
(C) तुलुव वंश
(D) अरावीडू वंश
Ans (A) संगम वंश
50. सर्वप्रथम विजयनगर आने वाला विदेश यात्री कौन था ?
(A) निकोलो कोण्टी
(B) अब्दुर रज्जाक
(C) डेमिंगौस पेइस
(D) फर्नाओ नूनीज
Ans
(A) निकोलो कोण्टी
51. “अमुक्तमाल्यादा” किसने लिखा था ?
(A) हरिहर-I
(B) बुक्का-I
(C) देवराय-I
(D) कृष्णदेवराय
Ans (D) कृष्णदेवराय
52. कृष्णदेव राय किस वंश का राजा था?
(A) संगम वंश
(B) मालुब वंश वंश
(C) तुलुव वंश
(D) आरवीडू
Ans (C) तुलुव वंश
53. किस राज्य को “हम्पी” के नाम से भी जाना जाता था?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) बहमनी
(D) विजयनगर
Ans (D) विजयनगर
54. विठ्ठल मंदिर का निर्माण किस शासक के काल में प्रारंभ हुआ?
(A) देवराय प्रथम
(B) देवराय द्वितीय
(C) वीर नरसिंह
(D) सदाशिव
Ans (B) देवराय द्वितीय

No comments:
Post a Comment